Crack OSSSC PEO Exam
1. What was the name of the sect founded by Matyendranath? मत्येन्द्रनाथ द्वारा स्थापित सम्प्रदाय का नाम क्या था?
(a) Kapalik/कपालिक
(b) Yogini Koul/योगिनी कौल
(c) Kalamukh /कालमुख
(d) Trik Darshan /त्रिक दर्श
2. With what words did the disciples begin education in the ancient Indian education system? प्राचीन भारतीय शिक्षा व्यवस्था में शिष्य किस शब्द से शिक्षा आरम्भ करते थे?
(a) Om/ॐ (b) Shri/श्री
(c) A/अ (d) Ram/राम
3. Who was the first female follower member of the Buddhist Association? बौद्ध संघ की प्रथम महिला अनुयायी सदस्या कौन थी?
(a) Khema /खेमा
(b) Amrapali /आम्रपाली
(c) Gautami /गौतमी
(d) Kesh Kundala /केश कुण्डला
4. Which of the following is the dance form of Kerala? निम्नलिखित में से केरल की नृत्य शैली कौन-सी है?
(a) Bharatanatyam /भरतनाट्यम
(b) Kathak /कथक
(c) Karma Dance /करमा नृत्य
(d) Kathakali /कथकली
5. Who was leading the lawyers appearing in the favour of Bal Gangadhar Tilak in the court in 1916? 1916 में बाल गंगाधर तिलक के पक्ष में अदालत में पैरवी करने वाले वकीलों का नेतृत्व कर रहे थे।
(a) Mohammad Ali Jinnah /मोहम्मद अली जिन्ना
(b) Pt. Jawaharlal Nehru /पं. जवाहर लाल नेहरू
(c) Bhulabhai Desai /भूलाभाई देसाई
(d) Maulna Abdul Kalam Azad मौलना अब्दुल कलाम आजाद
6. Which is the most important crop festival of Tamil Nadu? तमिलनाडु का सबसे महत्वपूर्ण फसलों का त्यौहार कौन-सा है?
(a) Onam /ओणम (b) Pongal /पोंगल
(c) Jatra /जात्रा (d) Hareli /हरेली
7. In which of the following places Kumbh Mela is not held? निम्नलिखित में से किस स्थान पर कुम्भ मेले का आयोजन नहीं होता?
(a) Prayag /प्रयाग (b) Haridwar /हरिद्वार
(c) Karnprayag /कर्णप्रयाग (d) Ujjain /उज्जैन
8. What happens in Anulom marriage? अनुलोम विवाह में होता है
(a) Upper class male and lower class female /उच्च वर्ण का पुरूष एवं निम्न वर्ग की महिला
(b) Upper class female and lower class male /उच्च वर्ण का महिला एवं निम्न वर्ग की पुरूष
(c) Both men and women belong to the same class /पुरूष एवं महिला दोनों समान वर्ग के
(d) None of the above /उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. In the Mauryan period, what was the income from government land called? मौर्यकाल में शासकीय भूमि से प्राप्त आय को क्या कहा जाता था?
(a) Bhoga /भोग (b) Rajkar /राजकर
(c) Bhaga /भाग (d) Sita /सीता
11. When did the Chinese traveller Yuvan Chuwang reach India? चीनी यात्री युवान चुवांग भारत कब पहुँचा था?
(a) 630 A.D./630 ई.
(b) 629 A.D./629 ई.
(c) 628 AD /628 ई.
(d) 636 AD /636 ई.