Q1. Which of the following is indicated by the colour of a star?
तारे का वर्ण निम्नलिखित में किसका सूचक है?
(a) Distance/दूरी
(b) Weight/वजन
(c) Temperature/ताप
(d) Size/आकार
Ans: (c)
Railway RRB Previous Year Questions General Knowledge/Science
Q2. Which of the following countries holds a permanent seat on the UN Security Council?
निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट सुरक्षा परिषद् का स्थाई सदस्य है?
(a) Germany/जर्मनी
(b) Japan/जापान
(c) Canada/कनाड़ा
(d) France/़फ्रांस
Ans: (d)
Railway RRB Previous Year Questions General Knowledge/Science
Q3. The study of unlverse is known as———.
ब्रम्हांड के अध्ययन को———के नाम से जान जाता है।
(a) Astrology/एस्ट्रोलॉजी
(b) Cosmology/कॉस्मोलॉजी
(c) Seismology/सिस्मोलॉजी
(d) Limnology/लिम्नोलॉजी
Ans: (b)
Railway RRB Previous Year Questions General Knowledge/Science
Q4. The large collection of stars, dust and gas held together by gravitational attraction between components is known as घटकों के बीच गुरूत्वाकर्षण द्वारा भारी मात्रा में एक साथ एकत्र हुए तारों‚ धूल और गैस को क्या कहते है?
(a) Atmosphere/वायुमण्डल
(b) Cluster/गुच्छा
(c) Galaxy/आकाशगंगा
(d) Sun Family/सौरपरिवार
Ans: (c)
Railway RRB Previous Year Questions General Knowledge/Science
Q5. 3 प्रकाश वर्ष दूर है। इसी प्रकार साइरस या डॉग स्टार पृथ्वी 9 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है तथा सूर्य से दो गुने द्रव्यमान वाला तारा है।अल्फा सेंन्चुरी प्रोक्सिमा को शामिल करते हुए 3 तारों का समूह है। ध्यात्वय है कि सेन्चुरी एक M5 Ve या M5 Vle श्रेणी का तारा है। जिसका अर्थ है कि या तो यह एक छोटा मुख्य अनुक्रम ताला है या फिर एक उपबौना तारा है।
Q6. Which is the closest star to our solar system?
हमारे सौरमंडल का सबसे निकटतम तारा कौनसा है?
(a) Beta Centauri भीटा सेंटायूरी
(b) Alpha Centauri अल्फा सेंटायूरी
(c) Proxima Centauri प्रोक्सिमा सेंन्चुरी
(d) Barnard/बर्नार्ड
Ans: (c)
Railway RRB Previous Year Questions General Knowledge/Science
Q7. If a star is bigger than Sun, but not more twice as big, it will turn into a____
यदि कोई तारा सूर्य से बड़ा है‚ किंतु उससे दो गुना बड़ा नहीं है तो‚ वह एक———में परिवर्तित हो जाता है।
(a) Maxima/मैक्सिमा
(b) Pulsar/पल्सर
(c) Avenger/एवेंजर
(d) Discover/डिस्कवर
Ans: (b)
Railway RRB Previous Year Questions General Knowledge/Science
Q8. The constellation ‘sapta Rishi’ is known to Westerners as the तारामण्डल ‘सप्त-ऋषि’ को पश्चिम निवासी किस नाम से जानते है?
(a) Alpha Centauri/अल्फा सेंटोरी
(b) Seven Monks/सेवन मोंक
(c) Big Dipper/बिंग डिंपर
(d) Small Bear/स्माँल बियर
Ans: (c)